Skip to main content

परमेश्वर ने स्त्रियों को आशीष और अधिकार दिया है।


 उत्पत्ति 1:28 “और परमेश्वर ने उनको आशीष दी, और उनसे कहा,”फूलो-फलो, और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो; और समुद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर रेंगनेवाले सब जन्तुओ पर अधिकार रखो।“

परमेश्वर ने जैसे आदम और हव्वा को आशीष दी है, ठीक उसी प्रकार पको भी फूलने और फलने, और पृथ्वी में भर जाने की आशीष दिया है। यानी स्त्रियाँ ही वह माध्यम है, जो इस पृथ्वी पर वंश पैदा करने के लिये और पूरे पृथ्वी को भरने के लिये है सृजी गई है। परमेश्वर ने आपको अधिकार दिया है कि आप इस पृथ्वी पर राज्य कर सके। हर परेशानी और शैतान के ऊपर राज्य करने के लिये आपको अधिकार दिया गया है। इसलिए बाइबल भी लूका 10ः19 में कहता है “देखो, मैं ने तुम्हे साँपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी।”

आइये हम देखेंगे कि परमेश्वर के नजरों में स्त्री क्या है ?

· आप सहायक है। (उत्पत्ति 2:18) परमेश्वर ने देखा कि आदम से कोई भी मेल नहीं खा रहा था यानी आप ही मेल खा सकती है, इसलिए आप बहुत ही विशेष है। (उत्पत्ति 2:20)

· आप कोई मजबूरी या कोई इŸोफ़ाक नहीं है और ना ही आप कोई व्यर्थ उत्पादन है, परन्तु आप बहुत ही कीमती है। (नीतिवचन 31:10)

· आप प्रभु यीशु के हाथों की सबसे उत्तम रचना है। (उत्पत्ति 2:22)

· आप प्रभु यीशु के मन में और विचारों में थे और है। (यशायाह 49:15–16)

· पृथ्वी भर में वंश पैदा करने के लिये स्त्री ही वो पात्र है। (उत्पत्ति 1:28)

आइये हम देखेंगे कि प्रभु यीशु स्त्री के विषय में क्या कहता है।

यूहन्ना 8:3–5 ”तब शास्त्री और फरीसी एक स्त्री को लाए, जो व्यभिचार में पकड़ी गई थी, और उसको बीच में खड़ा करके यीशु से कहा, ”हे गुरू, यह स्त्री व्यभिचार करते पकड़ी गई है। व्यवस्था में मूसा ने हमें आज्ञा दी है कि ऐसी स्त्रियों कों पत्थरवाह करें। अतः तू इस स्त्री के विषय में क्या कहता है?“


वहाँ प्रभु यीशु उस स्त्री को नई हस्ती बनाने के लिये उपस्थित थे।

मैं आपको यह भी कहना चाहती हूँ कि यदि यीशु आपके साथ खडे़ रहेंगे तो वह आपको ना ही कभी छोडे़गा, ना ही कभी त्यागेगा और ना ही आप पर दोष लगाएगा क्योंकि आप उसकी रचना है। कई लोग आपके बारे में कुछ कहते होंगे कि यह खडूस है, झगडालू है, गुस्सेवाली है, व्यभिचारी है, बाँझ है, ये तो लायक ही नहीं है इत्यादि लेकिन हमें हमेशा यह ध्यान रखना है कि प्रभु यीशु आपके विषय में क्या कहता है और फिर उसी पर ध्यान केंद्रित करते रहना चाहिए।

प्रभु यीशु आपके विषय में क्या सोचता है-

· यीशु मसीह आप पर दोष नहीं लगाता है।

· यीशु मसीह आपको क्षमा करता है।

· यीशु मसीह आपको पवित्र बनाकर, पवित्र जीवन जीने के लिये अगुवाई करता है।

इसलिए हमेशा यह याद रखे कि प्रभु यीशु ही आपको पूरी तरह से समझ सकता है। किसी और स्त्री से यह आशा ना रखे कि वह आपको समझ सके और ना ही दूसरों से आत्मदया की अपेक्षा करे।

क्या आपने शुरूवात से अपनी उत्पत्ति, अपनी पहचान और अपने ओहदे को परमेश्वर की नजरिए से पूरी रीति से समझा है? परमेश्वर ने अद्भुत और भयानक रीति से मुझे और आपको माता के गर्भ में रचा है। यशायाह 49:15 कहता है, “क्या यह हो सकता है कि कोई माता अपने दूघपिते बच्चे को भूल जाए और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे? हँा, वह तो भूल सकती है, परन्तु मैं तुझे नहीं भूल सकता।”

बाइबल कितना सत्य है कि एक माँ अपने बच्चे को भूल सकती है, क्योंकि आज कल कितनी सारी स्त्रियाँ अपने गर्भ के बच्चे को गिरा देती है। लेकिन प्रभु यीशु मसीह ने आपका चित्र अपने हथेली पर बना कर रखा है और वह निरंतर आपको देखता रहता है जो कभी भी आपको भूल नहीं सकता। इसलिए परमेश्वर आपके साथ है, वो आपको कभी नहीं छोड़ेगा और ना ही कभी त्यागेगा।

प्रार्थना

पिता परमेश्वर, यीशु मसीह के नाम से, मैं आपके पास आती हूँ। प्रभु यीशु मैं आपके हाथों की रचना हूँ और मैं आपकी बेटी हूँ। आपने मुझे अपने स्वरूप और समानता में बनाया है, और अद्भुत रीति से मुझे माता के गर्भ में रचा है। आज से मैं अपना जीवन संपूर्ण रीति से आपके हाथों में समर्पण करती हूँ, और मैं आपके लिये ही जिऊँगी और आपकी ही सेवा करूँगी। मैं आपकी महिमा हूँ और शैतान के हर कार्य मेरे पाँवों तले है। धन्यवाद प्रभु यीशु मसीह, आप मेरे साथ है। यह प्रार्थना यीशु मसीह के नाम से माँगती हूँ।

आमेन

The Book- “WOMEN-THROUGH THE SIGHT OF JESUS” by our Beloved Madam Parveen Winston is AVAILABLE NOW.

This Book is a Must Read for all Women to know the beauty and strength of your creation and live an impactful life.

To order your Copies, Call us on +91–9324952878.

#christianbook #gospelbook #dealofthedays #hindibook #freeoffers #freebook #giftideas #bestbook #newbook #faith #newsletter #christiannewsletter #bestseller #bestauthor #faithteachings #gospelmagazine #christianmagazine #magazine2021 #book2021 #inspirationalbooks #mustreadbooks #lockdowngifts #womenoffaith #womenofgod #womenofbible #womenempowerment #womemenempoweringwomen #bibliophile #biblestudy #biblescriptures



यहाँ पर एक स्त्री है, जो व्यभिचार में पकड़ी गई थी और जहाँ सब लोग उस स्त्री पर दोष लगाने के लिये उपस्थित थे, पर वहाँ प्रभु यीशु उस स्त्री को नई हस्ती बनाने के लिये उपस्थित थे। जैसे आप आगे वचन पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि दोष लगानेवाले सब लज्जित होकर निकल जाते है, सिर्फ यीशु और वह स्त्री वहाँ पर रह जाते है। जो भी आप के ऊपर दोष लगाते है, वे एक न एक दिन लज्जित होकर चले जाएंगे। सिर्फ आप प्रभु यीशु के साथ अंत तक रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Amazing Testimony

This is a true story of a 15-year-old girl From a village in Kasia which is in Uttar Pradesh, She was deaf since the time she was born but her mother with faith watches Apostle Winston through Youtube live and one day all of a sudden as Apostle Winston Prayed through Youtube live service And she started listening clearly… And since then she can listen clearly… This is not the first time a miracle has taken place but understand this through the eyes of that small girl who couldn’t hear, her entire life in the midst of her friends, relatives, she was the odd one out, but god’s miraculous hands were on her and right now she would be the happiest girl on this planet. Don’t Forget to Share. . . . . . . . . . . .

स्त्रियोंओ की कुंजी

 The Monthly Devotional E-magazine for October 2024 titled 'THE WOMEN'S KEY" by their Excellency, Apostle Winston Joseph and Sister Parveen Winston is now available for all Partners of AWJM. This Revelational teaching emphasises on the significance and impact of our place in our life. Read it diligently and Do Share with someone to bless them! To avail the entire E-Magazine monthly kindly contact us at +91-9324952878 or visit Facebook -https://www.facebook.com/apostlewinston Instagram- https://www.instagram.com/apostlewinstonjoseph/?hl=e n Twitter - https://twitter.com/Apostle_Winston The audio-visual is available at https://www.youtube.com/watch?v=Yl1oX53uzbA&t=6070s For more updates, follow our Official account: YouTube - https://youtube.com/@ApostleWinston

परमेश्वर मेरा प्रथम स्थान

                                भजन संहिता   १३९:१ हे यहोवा, तू ने मुझे जाँचकर जान लिया है। हे परमेश्वर, तूने मुझे जाँचकर जान लिया है इस अध्याय के, शुरुआत में भजनकार यह कहता है कि “ हे परमेश्वर, तूने मुझे जाँचकर जान लिया है,अर्थात परमेश्वर एक व्यक्ति को जाँचने के बाद ही जान लेता है’’|अब यहाँ पर सवाल यह उठता है कि परमेश्वर ऐसा क्यों करते है | जी हाँ, इस सवाल का जवाब काफी सरल है परमेश्वर एक व्यक्ति को इसलिए परखता है क्योंकि वह यह देखना चाहता है कि उस व्यक्ति का दिल “ परमेश्वर के प्रेम के प्रति है या नहीं ’’और ख़ासकर उस व्यक्ति के जीवन में उसका “प्रथम स्थान’’ है या नहीं | आपको एक बात हमेशा याद रखनी है कि आपको अपने पति, पत्नी, बच्चे या फिर धन — संपत्ति यानि सारी चीजों से बढ़कर और सबसे ऊँचा जो प्रेम करना है, वो परमेश्वर से प्रेम करना है | जैसे दाऊद राजा को परमेश्वर ने जाँच लिया था कि यह मेरे दिल के मुताबिक व्यक्ति है | परमेश्वर ने वाचा के अनुसार अब्राहम को बेटा दिया; जब उसकी उम्र सौ वर्ष की थी और बाद में उस बे...