Skip to main content

Posts

परमेश्वर मेरा प्रथम स्थान

                                भजन संहिता   १३९:१ हे यहोवा, तू ने मुझे जाँचकर जान लिया है। हे परमेश्वर, तूने मुझे जाँचकर जान लिया है इस अध्याय के, शुरुआत में भजनकार यह कहता है कि “ हे परमेश्वर, तूने मुझे जाँचकर जान लिया है,अर्थात परमेश्वर एक व्यक्ति को जाँचने के बाद ही जान लेता है’’|अब यहाँ पर सवाल यह उठता है कि परमेश्वर ऐसा क्यों करते है | जी हाँ, इस सवाल का जवाब काफी सरल है परमेश्वर एक व्यक्ति को इसलिए परखता है क्योंकि वह यह देखना चाहता है कि उस व्यक्ति का दिल “ परमेश्वर के प्रेम के प्रति है या नहीं ’’और ख़ासकर उस व्यक्ति के जीवन में उसका “प्रथम स्थान’’ है या नहीं | आपको एक बात हमेशा याद रखनी है कि आपको अपने पति, पत्नी, बच्चे या फिर धन — संपत्ति यानि सारी चीजों से बढ़कर और सबसे ऊँचा जो प्रेम करना है, वो परमेश्वर से प्रेम करना है | जैसे दाऊद राजा को परमेश्वर ने जाँच लिया था कि यह मेरे दिल के मुताबिक व्यक्ति है | परमेश्वर ने वाचा के अनुसार अब्राहम को बेटा दिया; जब उसकी उम्र सौ वर्ष की थी और बाद में उस बे...

स्त्रियों के गुण

स्त्री का पहला गुण- दोष ना लगानेवाली 1 तीमुथियुस 3:11 “इसी प्रकार से स्त्रियों को भी गम्भीर होना चाहिये ;  दोष लगानेवाली न हो , पर सचेत और सब बातो मे विश्वासयोग्य हों”। परमेश्वर यहाँ पर स्त्रियों के खास गुणों की व्याख्यान कर रहा है। वचन   यहाँ पर कह रहा है कि स्त्रियों को गंभीर होना चाहिये, इसका मतलब यह नहीं कि आपको हँसना नहीं चाहिये या हमेशा मुँह लटकाये रहना चाहिये ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आप को हमेशा हर समय आनंदित रहना चाहिये, क्योंकि प्रभु का आनंद हमारा बल है। परन्तु जब किसी की भी बुराई या चुगली की बात आती है तो हमें उनके साथ एक नहीं होना चाहिये। यानी जब कोई स्त्री किसी की भी बुराई करके उस व्यक्ति के चरित्र को नीचे गिराना चाहती है, तो हमें अपने चेहरे पर गंभीरता लाना चाहिये ताकि आप उस सामने वाले व्यक्ति के मँुह को बंद कर सके। स्त्रियों को बुराई सुनने के लिये बहुत मजा आता है और वे कहती है कि मैंने तो सिर्फ सुना है। लेकिन आगे बाइबल यह लिखता है कि वे दोष लगानेवाली ना हो। परमेश्वर की भय माननेवाली स्त्रियों को ना ही किसी की बुराई सुनना चाहिये, ना ही किसी की बुराई करना चाहिये और ना ...

VICTORY OVER FEAR

The Monthly Devotional E-magazine for the Month of FEBRUARY — 2022 Titled “VICTORY OVER FEAR” authored by the Esteemed Apostle Winston Joseph, Ph.D and Madam Parveen Winston exclusively for the Partners of HFM is now available! As the Word for the Year, we must walk in the Greater Light and overcome every fear and live a triumphant life everyday. Do read and share it with someone to encourage them too. Stay Blessed! 𝐁𝐢𝐛𝐥𝐢𝐨𝐠𝐫𝐚𝐩𝐡𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐑𝐞𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐜𝐞𝐬: Dr. Winston Joseph’s Book ‘Living in Glory Without Sickness’ and ‘The Triune God — Unravelling the Truth’ Link to Book: https://www.amazon.in/dp/B0861JPBQJ?ref=myi_title_dp & https://www.amazon.in/dp/B08HSFGZGZ?ref=myi_title_dp Kindle: https://www.amazon.com/.../ref=dbs_a_def_rwt_bibl_vppi_i0 Amazon Registered Author: Amazon’s Recognition: https://www.amazon.com/author/winstonjoseph #christianbook #gospelbook #divinehealing #biblejounaling #christianblogger #gift #bestbook #newbook #faith #newsletter #pico...

परमेश्वर ने स्त्रियों को आशीष और अधिकार दिया है।

  उत्पत्ति 1:28 “और परमेश्वर ने उनको आशीष दी, और उनसे कहा,”फूलो-फलो, और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो; और समुद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर रेंगनेवाले सब जन्तुओ पर अधिकार रखो।“ परमेश्वर ने जैसे आदम और हव्वा को आशीष दी है, ठीक उसी प्रकार  आ पको भी फूलने और फलने, और पृथ्वी में भर जाने की आशीष दिया है। यानी स्त्रियाँ ही वह माध्यम है, जो इस पृथ्वी पर वंश पैदा करने के लिये और पूरे पृथ्वी को भरने के लिये है सृजी गई है। परमेश्वर ने आपको अधिकार दिया है कि आप इस पृथ्वी पर राज्य कर सके। हर परेशानी और शैतान के ऊपर राज्य करने के लिये आपको अधिकार दिया गया है। इसलिए बाइबल भी  लूका 10ः19 में कहता है “देखो, मैं ने तुम्हे साँपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी।” आइये हम देखेंगे कि परमेश्वर के नजरों में स्त्री क्या है ? · आप सहायक है। (उत्पत्ति 2:18) परमेश्वर ने देखा कि आदम से कोई भी मेल नहीं खा रहा था यानी आप ही मेल खा सकती है, इसलिए आप बहुत ही विशेष है। (उत्पत्ति 2:20) · आप को...